खलीलाबाद: भाटपार गांव में SIR फॉर्म कैंप का आयोजन, ग्रामीणों ने दिखाई उत्सुकता
खलीलाबाद विकासखंड के भाटपार गांव में सोमवार सुबह 11 बजे समाजसेवी नितेश राघव ने SIR फॉर्म भरने के लिए कैंप लगाया। कैंप में उन ग्रामीणों के फॉर्म भरे गए जिन्हें फॉर्म भरने में कठिनाई होती थी। नितेश ने कहा कि ग्रामीणों की सहायता करना उनका कर्तव्य है और हर वैध मतदाता समय पर फॉर्म भरवाए। बीएलओ भी मौके पर मौजूद रहे और फॉर्म की जांच कर तुरंत डिजिटल अपलोड करते रहे,