तिलौथू: सरैया काली मंदिर के समीप कथित धर्मांतरण मामले की पुलिस ने की गहनता से जांच, पूछताछ में मामला झूठा निकला
तिलौथू सरैया काली मंदिर बीआरसी के समीप आज 4 बजे के करीब कुछ लोगों के द्वारा धर्म परिवर्तन कराने की शिकायत को पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच की ।बताया गया कि हाथ में जल लेकर 50 से अधिक बच्चो को संकल्प कराया जा रहा था जिसे लेकर गांव के उपमुखिया अमित गुप्ता ने अमझोर थाना को सूचना कर पुलिस को जानकारी दी। मामले पर अमझोर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना ...