गरोठ: गरोठ थाना क्षेत्र के नारिया में छोटे हाथी ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, पुलिस ने मामला दर्ज किया
नारिया बुजुर्ग निवासी अशोक कुमार मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शुक्रवार शाम करीब 6 बजे वह खेत की ओर जा रहा था, तभी मेलखेड़ा रोड स्थित पाटीदार मिल के सामने उसके काका रामचंद्र मेघवाल भैंस लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान गरोठ की ओर से आ रहे एक क्रीम रंग के छोटे हाथी वाहन क्रमांकMP45ZB5637 के चालक ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाया और टक्कर मार दी