बड़वाह: ढकलगांव की श्रीकृष्ण गौशाला में भक्तिभाव से मनाया गया गोपाष्टमी पर्व
बड़वाह ब्लाक के ग्राम ढकलगांव में बुधवार को श्रीकृष्ण गौशाला में गौ संरक्षण,गौ संवर्द्धन एवं गौसेवा का गोपाष्टमी महापर्व भक्तिभाव एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर विधायक सचिन बिरला एवं श्रीकृष्ण गौशाला संचालन समिति के पदाधिकारियों एवं गौसेवक ग्रामवासियों ने गायों का पूजन-अर्चन किया और विशेष रूप से तैयार किया गया पौष्टिक गौग्रास गायों को परोसा गया।