गुराबंदा: सुरगी में झामुमो नेता शोमेश चन्द्र सोरेन ने ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया
गुड़ाबांदा प्रखंड के भालकी पंचायत के सुड़गी गाँव के मुधूटोला में शोम्वार शाम 04 बजे झारखंड सरकार के पुर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन के सुपुत्र सोमेश चन्द्र सोरेन ने ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया| इस अवसर पर धीबर समाज के ग्राम प्रधान काजू धीबर, टोला, प्रधान बुलेट धीबर के नेतृत्व मे लग भग 100 महीला-पुरुष ने झामुमो का दामन थामा।