रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव न्यौरा निवासी मनवीर अपनी पत्नी लक्ष्मी और सास कविता के साथ बाइक से जुनावाई थाना क्षेत्र के गंगुर्रा जा रहे थे। मंगलवार शाम करीब 4 बजे गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव जगन्नाथपुर के समीप पहुंचे तो गांव जाफरपुर निवासी लखपत की साइकिल से बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में मनवीर, लक्ष्मी, कविता और लखपत घायल हो गए थे।