थाना गोरखनाथ पर तहरीर प्राप्त हुआ कि अभियुक्त द्वारा वादी व वादी के परिचित से नौकरी व जमीन दिलाने के नाम पर रुपया ले लिया। नौकरी न मिलने पर रुपया मांगने पर गाली गुप्ता देने लगा।अभियुक्त ने वादी के घर में घुसकर वादी की पत्नी के आभूषण भी चोरी कर लिए, जिस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया, अभियुक्त विशाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।