पथरिया: वर्षों पुराने जर्जर भवन पर चला बुलडोजर
Patharia, Damoh | Sep 16, 2025 पथरिया। नगर के वार्ड क्रमांक 11 में वर्षों से खंडहर पड़े एक जर्जर भवन को शनिवार दोपहर नगर परिषद एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने जेसीबी की मदद से जमींदोज कर दिया। जानकारी के मुताबिक भवन की भूमि स्वामी सुशीला उर्फ रामदुलारी पति शंकरलाल पटवा का यह मकान करीब 20 वर्षों से बंद पड़ा था। लंबे समय से यहां कोई निवास नहीं करने के कारण मकान पूरी तरह जर्जर हो गया था।