निघासन: ग्रंट नंबर-12 गांव में इंटरलॉकिंग सड़क शारदा नदी में समाई, आधा गांव निगल चुकी शारदा से ग्रामीणों में दहशत
निघासन तहसील क्षेत्र के ग्रंट नंबर-12 गांव में शारदा नदी का कटान विकराल रूप ले चुका है। बुधवार शाम करीब 7 बजे कटान की जद में आकर गांव के बीचों-बीच बनी इंटरलॉकिंग सड़क नदी में समा गई। सड़क के दोनों ओर बने पक्के मकानों में से एक ओर का हिस्सा पहले ही बह चुका था, अब दूसरी ओर भी खतरा मंडरा रहा है। अधर में लटकी सड़क को देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।