परैया थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव से पुलिस ने भाकपा माले के नेता उपेन्द्र यादव को उनके घर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी कर बुधवार दोपहर 2 बजे जेल भेज दिया गया है। SHO सुनीता कुमारी ने बताया कि उपेन्द्र यादव के खिलाफ जिला एवं सत्र न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था। यह मामला वर्ष 2006 का है जो काफी समय से लंबित चल रहा था।