मोहनलालगंज: मोहनलालगंज की शान खंडहर में तब्दील, 150 साल पुराना ऐतिहासिक गेट टूटा
लखनऊ के मोहनलालगंज कस्बे का 150 साल पुराना ऐतिहासिक गेट अब सिर्फ यादों में रह गया है। रायबरेली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित यह गेट कभी कस्बे की पहचान और सिसेंडी स्टेट की धरोहर माना जाता था। इसके टूटे कई साल गुजर गए, लेकिन पुनर्निर्माण का काम अब तक शुरू नहीं हो पाया।