जावरा: अतिवृष्टि से फसलें खराब होने के कारण इस वर्ष दीपावली पर पटाखों की बिक्री में आई गिरावट
Jaora, Ratlam | Oct 21, 2025 ग्राम ढोढर में आज मंगलवार दिनांक 21 अक्टूबर समय शाम के 4:30 बजे मेला मैदान में हर साल की तरह पटाखा बाजार तो सजा लेकिन खरीदारों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही पटाखा व्यापारी हितेश जड़ोतिया और रितेश सोलंकी के अनुसार इस बार क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से किसानों की फसलैं खराब हो गई जिसके कारण लोगों की क्रय शक्ति घाट गई है। इसका असर दीपावली कीखरीदारी पर भी पड़ा है।