बीना: ग्राम देवल सरपंच की हत्या का मामला: जांच के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का दल देवल पहुंचा, परिवार से की बात
Bina, Sagar | Sep 15, 2025 4 सितंबर को भानगढ़ रोड पर सरपंच की सफारी से कुचल कर आरोपी सुरेंद्र यादव एवं सुरेंद्र यादव ने हत्या करदी थी। मामले में देवल सरपंच हत्या की जांच के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने तीन सदस्यीय दल बनाया। जिसमें सेवड़ा के पूर्व विधायक घनश्याम सिंह,विधायक देवेंद्र पटेल एवं गुना के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह शामिल है। पीड़ित परिवार से चर्चा की।