अररिया: जहाँगीर बस्ती के समीप एक कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराई, हादसे में कर सवार चार लोग घायल, सदर अस्पताल में भर्ती
Araria, Araria | Sep 17, 2025 अररिया फारबिसगंज फोरलेन मार्ग जहांगीर बस्ती के समीप एक कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा. इस हादसे में कर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद कार्य को सड़क पर से हटाया गया. वही सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है