नारायणगंज: नारायणगंज के भावल में अनियंत्रित होकर गिरा बाइक सवार, हुआ घायल
अनियंत्रित होकर गिरा बाईक सवार, हुआ घायल नारायणगंज के भावल में हुआ हादसा 24 अक्टूबर शुक्रवार को दोपहर तीन बजे नारायणगंज के ग्राम भावल मार्ग में एक बाईक सवार सामने से आ रहे वाहन को देखकर अचानक अनियंत्रित हो गया। जिसके कारण बाईक सवार बाईक से अपना नियंत्रण खो दिया और बाईक समेत गिर गया। इस हादसे में युवक को हाथ, पैर और शरीर के स्थान में चोटे आई। हादसे के बाद घटन