मुरैना नगर: रामनगर चौराहे पर निगम की लापरवाही, एक माह से फूटी पाइपलाइन, सड़क पर बहता पानी, घरों में दूषित जल
मुरैना नगर निगम के वार्ड क्रमांक 28 स्थित रामनगर चौराहे के पास एक माह से फूटी पानी की पाइपलाइन लोगों के लिए परेशानी बनी हुई है। रोज हजारों लीटर पानी सड़क पर बह रहा है और सप्लाई बंद होने पर दूषित पानी घरों में पहुंच रहा है।टेलीकोम कंपनी की खुदाई में पाइप क्षतिग्रस्त हुई थी।शिकायतों के बाद भी निगम ने सुधार नहीं किया,बल्कि अन्य लाइनों की क्षतिग्रस्त कर दिया।