मेहनगर: मेंहनगर थाना की पुलिस टीम ने अपहरण के मामले में वांछित आरोपी को बांसगांव से किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल
आजमगढ़ जनपद के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के दिशा निर्देशन में मेंहनगर थाना की पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है । उपनिरीक्षक रामगोपाल त्यागी व मय हमराह फोर्स ने अपहरण के मामले में वांछित आरोपी विद्यानंद उर्फ चंदन कुमार पुत्र धर्मेंद्र राम को बांसगांव से मंगलवार को गिरफ्तार किया । आरोपी के विरुद्ध संबंधित कानूनी कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है ।