सकलडीहा: अहिकौरा गांव में बिंद, निषाद, केवट, मल्लाह और कश्यप समाज सशक्तिकरण मंच द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया
सकलडीहा तहसील क्षेत्र के अहिकौरा ग्राम सभा के इंटरमीडिएट कॉलेज के मैदान में मंगलवार दोपहर बिंद,निषाद,केवट,मल्लाह और कश्यप समाज सशक्तिकरण मंच द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भदोही के सांसद डॉ विनोद बिंद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। वक्ताओं ने बताया कि मंच का उद्देश्य समाज को शिक्षा रोजगार और राजनीतिक भागीदारी में सशक्त बनाना है।