बावड़ी: बावड़ी में घर से 18 हजार नकद और जेवर चोरी, दूसरे मकान में चोरी का प्रयास विफल, 1 महीने में तीन वारदातें
बावड़ी कस्बे में मंगलवार रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। एक घर से 18 हजार रुपए नकद और चांदी के आभूषण चोरी हो गए,जबकि दूसरे घर में चोरी का प्रयास विफल रहा।पिछले एक महीने में कस्बे में चोरी की तीसरी घटना है,और पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।पुलिस के अनुसार यह वारदात कोरिया बेरा स्थित राणाराम और कुंभाराम टाक के घरों में हुई। अज्ञात चोरों ने दो घरों