डीग: गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने पंचायत समिति सभागार डीग में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली, दिए निर्देश
Deeg, Bharatpur | Sep 15, 2025 गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने सोमवार को पंचायत समिति सभागार डीग में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर ग्रामीण सेवा शिविर एवं शहरी सेवा शिविर (सेवा पखवाड़ा-2025) को प्रभावी बनाने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर उत्सव कौशल मौजूद रहे, जबकि वीसी के माध्यम से ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी जुड़े।