रूड़की: रामनगर में आईआईटी रुड़की के रिटायर्ड कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर निवासी आईआईटी रुड़की के रिटायर्ड कर्मचारी केवल किशन ने संदिग्ध हालत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। केवल किशन ने शादी नहीं की थी और वह घर पर अकेले रहते थे। उनके दो भाई है जो पड़ोस में रहते है। पुलिस ने केवल किशन के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।