रानीश्वर: रानिश्वर के किसानों ने नहर के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने की मांग करते हुए उपयुक्त को सौंपा आवेदन
सोमवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार रानीश्वर प्रखंड के मयुराक्षी विस्थापित सह किसानों ने जिले के उपायुक्त एवं सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवेदन भेजकर मयुराक्षी बायांतट मुख्य नहर के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने की मांग की है. किसानों का कहना है कि सिंचाई विभाग की देखरेख में नहर का जल प्रवाह तेज कर सभी गांवों तक खेतों में पानी पहुंचाया जाये, ताकि...