बल्लबगढ़: जिले के गांव डूंडसा के पास घर से ड्यूटी के लिए निकला बाइक सवार व्यक्ति अज्ञात वाहन चालक की टक्कर से हुआ घायल
गांव डूंडसा का रहने वाला जयप्रकाश नाम के व्यक्ति रोजाना की तरह आज भी घर से गांव पृथला के पास स्थित ACE कंपनी में काम के लिए निकला था। लेकिन जब करीब 9:00 बजे उसकी पत्नी ने फोन किया कि वह कंपनी पहुंचा है या नहीं। तो जयप्रकाश का फोन एंबुलेंस चालक ने उठाया। जिसने बताया की जयप्रकाश का एक्सीडेंट हो गया है। इसके बाद परिवारजन बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल पहुंच गए हैं।