करौली: जिले के चिकित्सकों की सर्विस बुक दफ्तर में रखने के मामले में फेडरेशन ने CMHO डॉ. जयंतीलाल पर दबंगई व मनमानी के आरोप लगाए
डॉक्टर वेलफेयर फेडरेशन इंडिया के पदाधिकारी ने करौली जिले में कार्यवाहक CMHO डॉ.जयंतीलाल मीणा पर जिले में कार्यरत समस्त चिकित्सकों की सर्विस बुक दफ्तर में रखने के मामले में DM निलाभ सक्सेना को दी गई शिकायत पर विभाग हरकत में आने सहित विभागीय मार्गदर्शन मांग कर निर्देश मिलने पर सर्विस बुकों को अन्य जिलों की भांति DDOको सुपुर्द करने का बयान जारी किया।