रविवार रात 8 बजे नर्मदा परिक्रमा यात्रा पर निकले खातेगॉव के नवविवाहित दंपति शिवम और रोशनी यादव ने बताया की उन्होंने हनीमून या पर्यटन स्थल की यात्रा करने के बजाय माँ नर्मदा की पैदल परिक्रमा करने का निर्णय लिया है। जिसकी स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर खूब सराहना हो रही है, कई लोग इसे देश के अन्य युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक कदम बता रहे हैं।