तुरकौलिया: रघुनाथपुर चमड़ा गोदाम के पास एक विद्यालय से किशोर हुआ लापता, परिजनों ने रविवार को पुलिस से की शिकायत
रघुनाथपुर चमड़ा गोदाम के पास एक निजी विद्यालय से किशोर हुआ लापाता,परिजनों ने रविवार चार बजे पुलिस से की शिकायत। पुलिस को दिए आवेदन में गोबिंदगंज चंडी स्थान निवासी किशोर के चाचा मनोहर कुमार ने भतीजे जनमजेय कुमार के लापाता होने की सूचना दी है। बताया कि वह नौंवी कक्षा की तैयारी कर रहा था। अचानक गायब हो गया,अलका कुमारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच चल।