सिहोरा: खितौला थाना क्षेत्र में ससुराल वाले ₹50000 की मांग कर महिला को करते थे प्रताड़ित, मामला दर्ज
श्रीमती रूबी पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी फनवानी मझगवां ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। कि उसकी शादी 9 मई 2022 में लखराम मोहल्ला खितौला निवासी अश्विनी पटेल के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। शादी में उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया था शादी के लगभग दो-तीन माह बाद दहेज की मांग को लेकर पति अश्विनी पटेल ससुराल वाले दहेज को लेकर मारपीट करने लगे।