नूरपुर: वन विभाग की कार्रवाई, ककड़ोह में घर और गौशाला से 2 खैरवुड, 94 खैर हार्डवुड, 5 बैग चिप्स बरामद, मामला दर्ज
Nurpur, Kangra | Sep 16, 2025 वन विभाग नूरपुर ने अबैध कटान के मामले में बहुत बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है।मंगलवार 11 बजे मिली जानकारी अनुसार वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि ककड़ोह निवासी हरनाम सिंह के पास अबैध लकड़ी है जिसपर वनविभाग ने पुलिस के साथ उक्त आरोपी के घर पर छापेमारी की और अबैध खैर की लकड़ी का ज़खीरा बरामद किया।घर के साथ आरोपी ने यह अबैध लकड़ी गौशाला के अंदर से भी छुपाई थी।