पीथमपुर: TC देने में देरी पर स्कूल संचालिका से मारपीट, संचालिका घायल, सेक्टर एक थाने में सौंपा ज्ञापन
Pithampur, Dhar | Sep 20, 2025 पीथमपुर के सेक्टर एक थाना क्षेत्र में प्राइवेट स्कूल संचालिका सुनीता व्यास से मारपीट का मामला सामने आया है। एक छात्रा के पिता सुनील कुमार भोरे डबरा ने टीसी देने में देरी करने पर स्कूल संचालिका से मारपीट की। सुनील कुमार की बेटी पहली कक्षा में पढ़ती थी। स्कूल खुलने के बाद से वह लगातार ऐबसेंट थी। एक हफ्ते पहले वह अपनी मां के साथ टीसी लेने आई।