शिकारपुर थाना क्षेत्र में पहासू रोड स्थित टक्कर नगलिया के निकट संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे मिला युवक का शव, पहासू रोड स्थित टक्कर नगलिया के निकट सड़क किनारे युवक का लहुलुहान शव मिलने क्षेत्र में फैली सनसनी,गांव अचलपुर का निवासी बताया जा रहा है 25 वर्षीय मृतक गौरव अपनी निजी रिस्तेदारी से घर के लिए निकला था मृतक गौरव।