लखीमपुर खीरी जिला अस्पताल ओयल से बेहतर स्वास्थ्य बेवस्था को उजागा करते विभाग के डाक्टर
लखीमपुर खीरी के जिला अस्पताल ओयल में तैनात एक डाक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अफसरों की लीलाओं को उजागर करने का दिखाया साहस। बताई सीएमएस की कारगुजारी। वायरल वीडियो मे आज दिनांक 28 फरवरी 2024 शुक्रवार को जिला अस्पताल में तैनात फिजीशियन डा. सौरभ शुक्ला ने सीएमएस पर लगाए गंभीर आरोप। अस्पताल के प्रांगण में सड़क किनारे बैठकर डा. सौरभ ने कहा कि,जो सीएमएस सर की लूट है वो बंद होनी चाहिए l यहां गरीबों को लुटा जा रहा है l खुलेआम गरीबों की जेबों पर डाका पड़ रहा है l जिम्मेदार जानते हुये भी अनजान बने है l प्राइवेट अस्पतालों से बंधा हुआ है माहवारी चढ़ावा । डाक्टर ने हिम्मत दिखाकर अपने फर्ज को निभाते हुए सीएमएस के सारे कारनामों को उजागर कर डाला। इतना कुछ सुनने के अब देखना होगा क्या होती है कार्रवाई l