चरखी दादरी: माडल दादरी जिला बनाओ संगठन द्वारा आदमपुर में रक्तदान शिविर व रोजगार मेला आयोजित, 109 लोगों की नेत्र जांच
माडल दादरी जिला बनाओ संगठन द्वारा बुधवार को गांव छिल्लर, बालरोड़ व आदमपुर में रक्तदान, मेडिकल कैंप तथा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान बिजेंद्र छिल्लर, श्रीराम सांगवान, विनय यादव की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि महंत नरेश भारती, फतेह सिंह सांगवान व वीरेंद्र यादव ने संगठन की सामाजिक मुहिम की सराहना की।