जलेसर: गांव मकसूदपुर में नाला खुदाई के दौरान मकान गिरा, घटना का लाइव वीडियो आया सामने, सामान दबने से हुआ नुकसान
Jalesar, Etah | Sep 15, 2025 थाना जलेसर क्षेत्र के गांव मकसूदपुर में नाला खुदाई के दौरान सादिक का मकान चटक कर सोमवार की सुबह भर भरा कर गिर गया गनीमत रही के उसे दौरान मकान में नहीं था कोई मौजूद नहीं तो हो सकती थी बड़ी घटना मकान गिरने लाइव वीडियो सामने आया है, पीड़ित मकान स्वामी ने मुआवजे की मांग की है।