लोहरदगा: लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई, 3 लोगों पर ₹1,25,210 का जुर्माना
सुरेश राम का पुत्र 25 वर्षी अभिषेक कुमार न्यू रोड होटल पर्ल के सामने सिटी स्टाइल दुकान पर 19,584 रुपये, लोकेश कुमार की 25 वर्षीय पत्नी पूनम केसरी सदर थाना क्षेत्र के मेन रोड शास्त्री चौक निवासी वाटर प्लांट व्यवसाय पर 78,256 रुपये और स्वर्गीय रघुवर अग्रवाल का पुत्र 58 वर्षीय प्रमोद कुमार निवासी पर 27,390 रुपये का जुर्माना लगाया. बृहस्पतिवार 11 AMबजे सूचना.