रामसर: रामसर के गंगाला गांव में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, मंत्री, पूर्व मंत्री और आईएएस अधिकारियों की शिरकत
Ramsar, Barmer | Sep 14, 2025 बाड़मेर की रामसर क्षेत्र के गंगाला गांव में जिला स्तरीय 69 वी खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज रविवार को मंत्री के के बिश्नोई पूर्व मंत्री कैलाश चौधरी आईएएस अधिकारी जोगाराम जांगिड़ सहित कई नेताओं की मौजूदगीमें हुआ। इस खेलकूद में जिले के कई टीम में अलग-अलग खेलों के माध्यम से भाग लेरही हैं। तीन दिवसीय इस खेलकूद प्रतियोगिता का समापन 17 तारीख को होगा।