बेगुं: ग्रामीण सेवा शिविर में बेगू विधायक डॉक्टर सुरेश धाकड़ ने बिछौर ग्रामवासियों को ऐतिहासिक सौगातें प्रदान की
ग्रामीण सेवा शिविर में विधायक डॉक्टर सुरेश धाकड़ ने बिछौर ग्राम वासियों को ऐतिहासिक सौगाते प्रदान की शनिवार शाम 4 बजे मिली जानकारी। नंदोई मंडल के पूर्व अध्यक्ष राघवेंद्रसिंह चुंडावत ने बताया कि विधायक धाकड़ के द्वारा काला का झोपड़ा,बिछौर में कुमावत समाज सामुदायिक भवन के लिए 5-5 लाख,विद्यालय में प्रार्थना स्थल के लिए 20 लाख,एवं तीन कमरे बनाने घोषणा की गई।