खंडवा नगर: खंडवा शहर के लिए खुशखबरी, खंडवा-छैगांव रोड फोरलेन होगा, एनएच पीडब्ल्यूडी ने ₹96 करोड़ का टेंडर जारी किया
खंडवा से छैगांवमाखन के बीच 10 किलोमीटर का रास्ता अब फोरलेन का रूप लेगा। दरअसल, इंदौर हाईवे पर जाने के लिए खंडवा वालों को इतने हिस्से में टू-लेन से सफर करना पड़ रहा था। अब एनएच पीडब्ल्यूडी ने 96 करोड़ रुपए की लागत से टेंडर लगाए है, जो कि फरवरी तक खुलेंगे , जानकारी शनिवार सुबह 10 बजे की है