सिवनी: विधायक ने दी स्वीकृति, जेल में बंदियों को मिलेगा एलईडी टीवी एवं भजन मंडल सामग्री
Seoni, Seoni | Nov 23, 2025 भाजपा विधायक दिनेश राय मुनमुन जिला जेल सिवनी पहुंचे जहां उन्होंने जेल के बंदी भाइयों के द्वारा एलइडी टीवी एवं भजन सामग्री की मांग की गई जिस पर विधायक दिनेश राय मुनमुन ने स्वीकृति प्रदान कर दी है और विधायक ने कहा कि समस्त सामग्री जल्दी ही प्राप्त हो जाएगी.