खातेगांव: नेमावर: महिला ने मदद के बहाने बाइक सवार को रोका, साथी ने हमला कर लूटे रुपए
इंदौर -बैतूल नेशनल हाईवे 47 पर स्थित नेमावर सर्विस रोड पर बीती रात एक बस ड्राइवर के साथ लूट और मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़ित नेमावर निवासी राजेंद्र (58) पिता केशवराव घोषे ने मंगलवार शाम 5 बजे बताया की घटना की शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित राजेंद्र प्राइवेट बस ड्राइवर है।