महाराजगंज: पुरैना में दिवाली की रात खुशियों में घुला मातम, आग ने गरीब परिवार का सबकुछ जलाया
मंगलवार सुबह 8:30 बजे पीड़ित द्वारा मिली जानकारी के अनुसार घुघली थाना क्षेत्र के पुरैना खंडी चौरा गांव में दिवाली की रात उस वक्त खुशियों का माहौल मातम में बदल गया जब आग की लपटों ने एक परिवार का सबकुछ छीन लिया। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी संतोष सिंह, पुत्र रामसजीवन सिंह,अपने परिवार के साथ नए टीनशेड के मकान में रहते है। दिवाली की रात संतोष अपने पूरे परिवार