गढ़वा: गढ़वा विधायक सतेंद्र नाथ तिवारी ने मेराल पीडीएस गोदाम से 2300 क्विंटल अनाज गमन का मामला उठाया
Garhwa, Garhwa | Sep 15, 2025 गढ़वा विधायक सतेंद्र नाथ तिवारी के द्वारा सोमवार को समाहरणालय में आयोजित दिशा की बैठक में मेराल पीडीएस गोदाम से 23 सो कियूंटल अनाज गमन का मामला उठाया। इस मौके पर गढ़वा भाजपा विधायक सतेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि पूर्व में मेराल पीडीएस गोदाम से गरीबों के लिए आए 23 सो कियूंटल अनाज का गमन किया गया था। जिसको लेकर FIR भी दर्ज किया गया। परन्तु अभी तक उस अनाज के बारे