थाना एत्मादपुर में सड़क हादसे में मजदूर की मौत का मामला सामने आया है। भागूपुर निवासी 35 वर्षीय सत्यवीर मजदूरी के बाद घर लौट रहा था। कुबेरपुर चौराहा स्टेशन रोड पर तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर हालत में SN अस्पताल आगरा ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट कर कार्रवाई की मांग की है।