साढौरा: खादी आश्रम के पास मृत पड़े बैल को नगरपालिका की टीम ने नहीं उठाया, मोहल्लेवासी बदबू से परेशान #jansamasya
कस्बा सढ़ौरा के वार्ड नंबर 9 के खादी आश्रम के पास एक बैल चार दिन से मृत हालत में पड़ा है,जिसके चलते उसमें से बदबू आने लग गई है,12 अक्टूबर रविवार सुबह 11बजे मिलीजानकारी से बदबू से आस पास के मोहल्ले को लोगों का जीना दुश्वार हो गया है,मोहल्लेवासियों ने बताया कि इस ढाई फुट की गली में बैल फस गया, इस दीवार के बीच पड़े इस बैल के बारे में वार्डवासी महिंदर कुमार ने