बीकेटी थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में रास्ते के विवाद के मामले में एसीपी ज्ञानेंद्र सिंह ने दारोगा योगेंद्र कुमार को फटकार लगाते हुए रिपोर्ट तलब की है। आरोप है कि दबंग राम लखन यादव ने हमलावरों को बुलाकर बांका, बेलचा व लाठी-डंडों से राकेश यादव के घर पर हमला कराया। हमले में पत्नी, बच्चे व बहू सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।