घाटोल: पुरानी रंजिश के चलते सेनावासा के सरपंच के साथ मारपीट के मामले में घाटोल थाने में रिपोर्ट दर्ज
घाटोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेनावासा ग्राम पंचायत के सरपंच गणपत कटारा से मारपीट के मामले में घाटोल थाने में रिपोर्ट दर्ज होने का मामला सामने आया हे। सोमवार 2 बजे मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में प्रार्थी सरपंच ने अपने साथ मारपीट को करने को लेकर पंकज पिता लालजी कटारा सहित तीन जनों के खिलाफ घाटोल थाने में रिपोर्ट दी हे। पुलिस ने जांच शुरू कर दी हे।