बनखेड़ी: बनखेड़ी: 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म, मुंह बोला चाचा गिरफ्तार, कोर्ट में पेश
नजदीकी गांव में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई है। पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया वह धान बीनने पति के साथ खेत गये थे और सास बकरी चराने गर्ई थी। मुंह बोले चाचा बबलू 22साल ने उसकी छोटी लड़की (08 वर्ष) के साथ गलत काम किया है। घर पहुंचने पर मेरी लड़की ने मझे बताया कि दोपहर करीब 04.00 बजे की बात है बबलू घर आया था।