गोहरगंज: मंडीदीप में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बच्ची को मारी टक्कर, दोनों पैर घायल, चालक फरार
मंडीदीप में शनिवार दोपहर एक नाबालिग बच्ची सड़क हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार बच्ची बाजार में सामान लेने गई थी, उसी दौरान दाहोद रोड पर मंडी के सामने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने तेज और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।