बालोद: पागल कुत्ते का आतंक खत्म, 10 गांवों में दहशत फैलाने वाला कुत्ता ग्रामीणों ने मार गिराया; 16 से अधिक लोग हुए घायल
Balod, Balod | Jan 16, 2026 बालोद जिले में पिछले 48 घंटे में 16 से अधिक लोगों को काटने वाले पागल कुत्ते को आखिरकार ग्रामीणों ने मार गिराया है। यह कुत्ता बालोद और गुरुर ब्लॉक के करीब 10 गांवों में घूमकर लगातार लोगों पर हमला कर रहा था। अब तक 16 से अधिक लोग कुत्ते के हमले में घायल हो चुके हैं, जिनमें महिलाएं, बुजुर्ग और छोटे बच्चे भी शामिल हैं।