मंडी: सदर मंडी के पंडोह में चलती कार में शराब और सिगरेट पीते युवकों का वीडियो वायरल, लोगों ने कड़ी कार्रवाई की उठाई मांग
Mandi, Mandi | Jun 22, 2025 हिमाचल में इन दिनों पर्यटकों की आमद तेजी से बढ़ रही है, लेकिन इसके साथ ही बाहरी राज्यों से आने वाले कुछ सैलानी यातायात नियमों और सामाजिक मर्यादाओं को ताक पर रखकर खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला किरतपुर-मनाली फोरलेन पर स्थित पंडोह के कैंची मोड़ के समीप सामने आया है, जिसने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़े कर दिए हैं।