कोईलवर: कोईलवर छपरा फोरलेन पर कोईलवर से बबुरा तक जाम का झाम, घंटों फंसे रहे ट्रक चालक
कोईलवर छपरा फोरलेन पर गुरुवार को जाम ने ट्रक चालकों और आम राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा दीं। सुबह करीब 4 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक कोईलवर से बबुरा छोटी पुल तक एक लेन में जाम लगा रहा। जाम के कारण ट्रक चालक, चारपहिया व दोपहिया वाहन चालक घंटों सड़क पर फंसे रहे। ट्रक चालकों ने बताया कि सुबह 4:00 से हम लोग जाम फंसे हुए हैं।